Lockdown में Punjab National Bank ने ग्राहकों को दिया तोहफा, फ्री की ये सर्विस | वनइंडिया हिंदी

2020-04-25 1,277

There is a lockdown in the country till May 3 regarding the Corona virus. Even after this the situation may take a long time to return to normal. In view of this, it is certain that banks will also try to keep the crowd low in the branch. Meanwhile, Punjab National Bank has made IMPS service free for its customers.

कोरोना वायरस को लेकर देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. हालांकि 3 मई के बाद तत्काल स्थिति सामान्य हो जाएगी इसकी संभावना बहुत कम दिख रही है. ऐसे में बैंकों की कोशिश ब्रांच के अंदर लोगों की भीड़ कम रखने की है. ताकि बैंकों के ब्रांच में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए. यही वजह है कि बैंकों की ओर से ग्राहकों को तरह-तरह की सुविधा देकर डिजिटल बैंकिंग के लिए जोर दिया जा रहा है. देश के दूसरे बड़े सरकारी पंजाब नेशनल बैंक ने IMPS सर्विस को फ्री कर दिया है

#PNBNetBanking #PNBIMPSServiceFree #Lockdown